कामयाब होने के लिए हसद से दूर रहें : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

HomeConference

कामयाब होने के लिए हसद से दूर रहें : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

  14 अक्तूबर, ढालिया हनुमानगढ़ ढालिया हनुमानगढ़, राजस्थान में शाहे सीम्नां इंतेज़ामिया कमेटी और बोर्ड हनुमानगढ़ शाखा ने "शान-ए-म

 
14 अक्तूबर, ढालिया हनुमानगढ़
ढालिया हनुमानगढ़, राजस्थान में शाहे सीम्नां इंतेज़ामिया कमेटी और बोर्ड हनुमानगढ़ शाखा ने “शान-ए-मुस्तफा काॅन्फ्रेंस” का आयोजन किया जिसमें आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव वर्ल्ड सूफी फोरम व ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि यह माहे रबिउन्नूर का महीना है जिसमें दोनों जहाँ के आक़ा ताजदारे मदीना हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्ल्म की विलादत का महीना है, हम अल्लाह करीम का शुक्र अदा करते हैं जिसने हमें अपने प्यारे मेहबूब की उम्मत में पैदा फ़रमाया।
हज़रत ने अफ़सोस का इज़हार करते हुए फ़रमाया कि आज हम अपने नबी की तालीमात से दूर होते जा रहे हैं, हम अल्लाह के ज़िक्र से दूर होते जा रहे हैं, आख़िरत को भूल दुनियाँ की आराइशों में मगन हैं लेकिन यह न भूलें आज जो यहाँ मौजूद है वह हमेशा नहीं रहेगा, हमेशा बाक़ी रहने वाली ज़ात सिर्फ अल्लाह की है, जो कोई यहाँ आया है उसे वापस पलटना है इसलिए अपने नबी की तालीमात पर अमल करें।
हज़रत ने हसद करने से मना करते हुए हदीस शरीफ का हवाला दिया कि “लोग जब तक आपस में हसद न करेंगे हमेशा भलाई पर रहेंगे” इसलिए हसद से दूर रहें और अपने रब पर कामिल यक़ीन रखें।
बोर्ड हनुमानगढ़ के अध्यक्ष मौलाना राशिद अनवर शम्शी ने कांफ्रेंस की सरपरस्ती की और बोर्ड राजस्थान अध्यक्ष क़ारी अबुल फतह, बोर्ड पंजाब अध्यक्ष मौलाना रमज़ान, मौलाना सय्यद राशिद अशरफ, क़ारी मक़सूद आलम ढ़ालिया, हाफ़िज़ यामीन, हाफ़िज़ मेहमूद हनुमानगढ़, मौलाना हसन नईमी, क़ारी अलीशेर ढ़ालिया, मौलाना क़ुतबुद्दीन मानकसर, बोर्ड मलोट अध्यक्ष हाफ़िज़ ग़ुलाम मुस्तफा, मौलाना मरकूब, मौलाना फैज़, मौलाना शाहसवार, मौलाना दीन मोहम्मद, हाफ़िज़ आज़म अली, मौलाना नायब अली, जावेद अली अशरफी और मौलाना मुराद के अलावा बड़ी तादाद में उलमा-ए-किराम ने शिरकत की।
हज़रत ने मुल्क में अमन व अमान और खुशहाली की दुआ की और सलात व सलाम के साथ कांफ्रेंस का इखतताम हुआ।
 
#ProphetMuhammad4All #Sufi_Islam #sufism #hadeesoftheday #AIUMB #IndianMuslims #Muslims #rajasthan #hanumangarh #syedmohammadashraf #conference

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0