जयपुर 19 जनवरी. ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड ने वाहिद यजदानी को जयपुर ज़िला का अध्यक्ष घोषित किया, बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत सय्यद मोहम्मद अशरफ
जयपुर 19 जनवरी. ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड ने वाहिद यजदानी को जयपुर ज़िला का अध्यक्ष घोषित किया, बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछोछवी के आदेश पर बोर्ड कार्यसमिति दिल्ली के समन्वयक हाफ़िज़ हुसैन शेरानी ने नियुक्त पत्र पेश किया.
वाहिद यजदानी ने कहा कि ऑल इंडिया ऊलमा व मशाईख बोर्ड मोहब्बत के पैग़ाम को आम करने वाला संगठन है, और सभी धर्मों का आदर करता है, श्री यजदानी को राजस्थान की कई दरगाहों के सज्जादा नशीन एवं कई संस्था, संगठन क्लब ने मुबारकबाद पेश की और माला पहनाकर स्वागत किया गया और कई जगह सम्मान किया गया. वाहिद यजदानी ने बताया कि ऊलमा मशाईख बोर्ड सूफी विचारधारा को बढ़ावा देने वाला संगठन है, बोर्ड की भारतवर्ष में कई शाखाएँ हैं जो सूफी संतों के पैग़ाम को बढ़ावा देने एंव अल्लाह, पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा के बताए हुए रास्ते पर अमल करते हैं, श्री यजदानी ने बोर्ड के प्लेटफॉर्म पर चलने का संकल्प लिया.
COMMENTS