18 मार्च, 2022 (बठिंडा पंजाब) मदरसा जामे अशरफ़ हज़रत हाजी रतन हिंदी बठिंडा पंजाब के जलसे में आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल
18 मार्च, 2022 (बठिंडा पंजाब)
मदरसा जामे अशरफ़ हज़रत हाजी रतन हिंदी बठिंडा पंजाब के जलसे में आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल्ड सूफी फोरम एंव ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने ख़िताब फरमाते हुए कहा कि इस्लाम में किसी तरह के जातिवाद की इजाज़त नहीं है, इस्लाम इजाजत नहीं देता कि कुछ इंसानों को उनके पैसे, ताकत या नस्ल की बिना पर अलग किया जाए। अल्लाह तआला ने इंसानों को बराबर बनाया है, जो सिर्फ अपने अक़ीदे और मज़हब के आधार पर ही एक-दूसरे से अलग हैं।
रसूले अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्ल्म का फरमाने आलिशान है कि एक अरब गैर-अरब से बेहतर नहीं और न ही एक गैर-अरब एक अरब से बेहतर है, ना गोरे इंसान को काले पर सबक़त है और न ही काले को गोरे पर बल्कि इंसान को उसके तक़वा और परहेज़गारी पर सबक़त दी गई है इसलिए मुत्तक़ी और परहेज़गार बनो।
#AIUMB #Syed_Mohammad_Ashraf #Islam #India #Punjab #Bathinda #Muslims #Indian_Muslims #Hazrat_Haji_Ratan #Sahabi_e_Rasool
COMMENTS