आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड मोहब्बत बांटने का करती है काम : मौलाना अब्दुल मोईद

HomeNewsHindi News Articles

आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड मोहब्बत बांटने का करती है काम : मौलाना अब्दुल मोईद

शिक्षा को बढ़ावा देने व शिष्टाचार की शिक्षा देने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन मौलाना इब्ने अली अशरफी ने किया। 08 मार्च 2023, सम्भल उत्तर प्रदेश

शिक्षा को बढ़ावा देने व शिष्टाचार की शिक्षा देने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन मौलाना इब्ने अली अशरफी ने किया।

08 मार्च 2023, सम्भल उत्तर प्रदेश

मुस्लिम समुदाय को अपने बच्चों को शिक्षित करने व शिष्टाचार सिखाने के लिए प्रेरित किया गया।

शब ए बारात के मौके पर मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़े पर तालीमी बेदारी व तरबियत ए उम्मत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसका आगाज़ तिलावते कलाम ए पाक से कारी फहीम अशरफ ने किया। उसके बाद मौलाना अमान वास्ती, असद अशरफी, कसीम अशरफी, सरताज अशरफी ने अपनी बेहतरीन आवाज में नात ए सरवरे कौनैन पढ़कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मौलाना अजीम अशरफ ने कहा कि हमे अपनी उम्मत का शिक्षा का स्तर बढ़ाना होगा जिसके लिए हमे लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है।

मौलाना अब्दुल कादिर ने वर्तमान हालात पर नजर डालते हुए शिक्षा को अहम बताया है। मौलाना अब्दुल मोईद अजहरी ने आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि शब ए बारात इतनी बड़ी नेमत है की इस रात को कितना बड़ा गुनहगार क्यों न हो अगर वो अपने रब के बारगाह में तहेदिल से तौबा कर ले तो यक़ीनन उसके गुनाहो को बख्श दिया जाता है नाजरीन हमारे जिंदगी में ये नेमत वाली रात है लिहाजा सभी अपने गुनाहो से तौबा करें और इस्लमी तौर तरीके को अपनाये अपने गुनाहो को बख्शवाने के लिए अपने परवरदिगार से भीख मांगे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए हर किसी से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की है साथी कुरान और हदीस के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। और उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड भारत की वो तंज़ीम है जो शख़्सियत परस्ती नही करती ये लोगों को मुनज्ज़म करती है। इस तंज़ीम ने कभी भी किसी सूफ़ी सुन्नी मुसलमान तंज़ीम की मुख़ालिफ़त नही की लेकिन हर तंज़ीम ने इस की मुख़ालिफ़त की फिर भी यह तंज़ीम मोहब्बत बाँटने का कम कर रही है अंत मे मुल्क व कौम की तरक्की के लिए मुख्य अतिथि रहे हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने दुआ कराई और सभज से अपील की मुल्क में शांति और अमन कायम रखें भाईचारे के साथ इस मुल्क में रहें। इस दौरान दुआ में हज़ारो हाथ उठे । इस मौके पर सैयद अता अशरफ़ अशरफ़ी जिलानी, मौलाना सलमान रागीब अशरफ़ी, कारी शुऐब अशरफ़ी, कारी मुशर्रफ, तनवीर अशरफ़ी, कारी मुशीर, ख़्वाजा कलीम अशरफ़, क़ारी सखावत, अनादिल अशरफ़ी, सलमान अशरफ़ी,

फ़रीद अशरफ़,मोहम्मद इमरान, अकीफ़ , फ़हद अशरफ़ आदि लोग मौजूद रहे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0