HomeUncategorized

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड नौतनवां यूनिट का मॉब लिंचिंग के विरोध ज्ञापन !

29 जून,नौतनवां आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड नौतनवां यूनिट ने आज उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह जी को झारखंड में मरहूम तबरेज़ अंसारी के साथ हुई मॉब लिंचिंग के

29 जून,नौतनवां
आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड नौतनवां यूनिट ने आज उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह जी को झारखंड में मरहूम तबरेज़ अंसारी के साथ हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मौलाना फरीदुद्दीन मिस्बाही ने कहा कि एक सभ्य समाज में यह घटना स्वीकार्य नहीं है, आये दिन होने वाली ऐसी हिंसक घटनाएं अल्पसंख्यक समुदाय में डर पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से समाज में नफरत फैलती है, हम ऐसी घटनाओं खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं ।
वफद में हाफ़िज कलीमुल्ला, मौलाना रफ़ीक़ फैजी, मौलाना जुल्फेकार अली, क़ारी जुनैद अशरफी जामई, मोहम्मद इद्रीस खान अशरफी, मोहम्मद अतीक़, मोहम्मद हेलाल अशरफी, नासिफ अंसारी, इमरान खान, उस्मान क़ुरैशी, साहब आलम क़ुरैशी, गुलफाम क़ुरैशी, मुकर्रम अंसारी, आज़ाद अशरफ अशरफी और नसरुद्दीन क़ुरैशी मौजूद रहे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 2