19 जनवरी/नई दिल्ली ,आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड दिल्ली ने ओखला के श्रम विहार इलाके में गरीब बस्ती में जाकर इस कड़ाके की ठंड में गरीब लोगों को गरम कपड
19 जनवरी/नई दिल्ली ,आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड दिल्ली ने ओखला के श्रम विहार इलाके में गरीब बस्ती में जाकर इस कड़ाके की ठंड में गरीब लोगों को गरम कपड़े बांटे ।बोर्ड के जरिए लोगों तक गरम कपड़े पहुंचाने का यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गरीब लोगों को जो अपना तन नहीं ढांक सकते उनको कपड़े पहुंचाए जा रहे हैं इसके लिए बोर्ड की टीमें अलग अलग इलाकों में जाकर यह काम कर रही हैं।
यह जानकारी बोर्ड के जिम्मेदार मुख्तार अशरफ ने दी उन्होंने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी के आदेश के बाद पूरे भारत में जहां भी इस तरह की जरूरत है बोर्ड के द्वारा यह काम किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि मजहब यही सिखाता है यही सूफिया का तरीका है कि जरूरतमंदो की बिना उनकी ज़ात मजहब पूछे उनकी मदद हो आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड यही काम कर रहा है।
इस अवसर पर यूनुस मोहानी ने कहा कि जो लोग ज़रूरतमंद हैं उनका उनलोगों पर हक है जिनके पास दौलत है अगर वह उनकी मदद नहीं करते तो उनका हक अदा नहीं करते बोर्ड ने जरूरतमंदो तक पहुंच कर उनकी मदद की मुहिम चलाई है और लोगों से अपील है कि हमारे इस काम में सहयोग करें।
By: Yunus Mohani
COMMENTS