आपसी भाईचारा क़ायम कर देश को मज़बूती प्रदान करना ही बोर्ड का मक़सद : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

HomeNewsHindi News Articles

आपसी भाईचारा क़ायम कर देश को मज़बूती प्रदान करना ही बोर्ड का मक़सद : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

सूरतगढ़ (07 अक्तूबर, 2022) आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी का सूर

सूरतगढ़ (07 अक्तूबर, 2022)

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी का सूरतगढ़ पहुंचने पर ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष बरकत शाह बोदला, जिला इमाम हाफिज आफताब आलम अशरफी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद हज़रत गांव ठुकराना में सुफी हज़रत पीर गुलाब शाह बोदला रहमतुल्लाहि अलैहि और पीरे तरीकत हज़रत पीर सय्यद उस्ताद ग़ुलाम शाह रहमतुल्लाहि अलैहि के सालाना उर्स में शिरकत के लिए पहुंचे।

ठुकराना सूरतगढ़ राजस्थान में एक प्रेससवार्ता में कहा कि हमारा देश सूफी संतों का देश है। यहाँ सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर व भाईचारे के साथ रहते हैं, यही गंगा-जमुनी तहज़ीब देश को मज़बूत कर रही है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा क़ायम कर देश को मज़बूती प्रदान करना ही हमारा मक़सद है, “नफरत किसी से नहीं मोहब्बत सबके लिए” मिशन को ले कर आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड हर जगह इंसानियत व सद्भावना का संदेश दे रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं।
राजस्थान के इस इलाक़े में मुस्लिम समुदाय के लोगों में समाजसेवा की भावना के तहत स्वच्छ भारत व हरित भारत अभियान के लिए सबको दो पौधे लगाकर उनकी परवरिश का संदेश दिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में पर्यावरण शुद्ध हो व स्वास्थ्य अच्छा रहे। उन्होंने बताया कि इस माह जश्ने ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर्व मनाया जा रहा है, नबी ने पूरी दुनिया में इंसानियत व मोहब्बत का पैग़ाम दिया और कहा कि बिना किसी का मज़हब और ज़ात पूछे पड़ोसी का ध्यान रखो।
आगे बताया कि दिसंबर में आपसी भाईचारे व सद्भावना का संदेश देने एक मंच पर सूफी संतों के कार्यक्रम भारत में आयोजित किए जाएंगे, देश में धार्मिक एकता को मजबूत कर देश को अखंड भारत बनाएंग।
इस दौरान ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कारी अब्दुल फतह नईमी अशरफी, जिलाध्यक्ष इमाम हाफिज आफताब आलम अशरफी, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष इमाम मौलाना सय्यद राशिद अनवर शमशी, मौलाना सय्यद राशिद अशरफ सहित बोर्ड के अन्य सदस्य व बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
#ProphetMuhammad4All #syedmohammadashraf #world_sufi_forum #Sufi_Islam #sufism #hindinewspaper #IndianMuslims #india

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0