आपके बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी तरबियत का खास ख्याल रखें : सय्यद मोहम्मद अशरफ

HomeHindi News Articles

आपके बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी तरबियत का खास ख्याल रखें : सय्यद मोहम्मद अशरफ

श्री गंगा नगर श्री गंगा नगर के शहर सूरतगढ के मदरसा फैजाने गरीब नवाज़ मुख्तारुल उलूम व जामिया अशरफिया नुजहतुल बनात में सालाना जलसा बनाम तालीमी कांफ्

श्री गंगा नगर

श्री गंगा नगर के शहर सूरतगढ के मदरसा फैजाने गरीब नवाज़ मुख्तारुल उलूम व जामिया अशरफिया नुजहतुल बनात में सालाना जलसा बनाम तालीमी कांफ्रेंस में आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल्ड सूफी फोरम एंव ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने अपने ख़िताब में तमाम लोगों से कहा कि अपने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम ज़रूर दिलाएं, आपके बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए उनकी तरबियत का खास ख्याल रखें, अपने बच्चे को बुर्ज़ुर्गाने दीन के नक़्शे क़दम पर चलने की तरग़ीब दें उनका भरपूर ख्याल रखें कहीं वो गलत सोहबत में बैठ कर नशे जैसी बुरी चीज़ के आदी ना हो जाएँ।

मुल्क व मिल्लत के नामवर उलामा किराम व शोआरा ए इज़ाम मौलाना सलमान अशरफी, हाफ़िज़ मोहम्मद सलीम अशरफी, हजरत मौलाना सय्यद राशिद अनवर शमसी जिला इमाम हनुमान गढ़ के बयानात भी हुए।

इस कांफ्रेंस में हजरत सय्यद राशिद अशरफ अशरफी जीलानी, कारी अबुल फतह नईमी, मौलाना रमजान अशरफी बठिंडा, पीर इमाम शाह बोदला, मौलाना अशफ़ाक अहमद, मौलाना खादिम हुसैन, मौलाना आफताब आलम अशरफी, कारी मनसब अली, हाफिज वसीम अकरम, हाफिज गुलाम यासीन, कारी रहमत अली, हाफिज सफदर हुसैन, मौलाना अब्दुल करीम, मौलाना अली शेर, मौलाना फिरोज़ अहमद, हाफिज नूर जमाल, हाफिज सुलतान शाह, हाजी अब्दुल्लाह शाह, कारी अलीशर, कारी सलमान, मौलाना शाह नवाज़, मौलाना फैज मोहम्मद, कारी रमज़ान हाफिज अल्लाह रखा, हाफिज याकूब शाह , पीर शाकिर शाह बोदला, कारी मुश्ताक अहमद, हाफिज मोहम्मद सलीम, शहर क़ाज़ी मौलाना गुलाम कादिर , कारी सद्दाम हुसैन , हाफिज गुलाम मुस्तफा, हाजी मोहम्मद हुसैन, अहमद क़ाज़ी, हाफिज इमरान, हाफिज आजम अली, कारी नायब अली, खान मोहम्मद, कारी गुलजार और कसीर तादाद में उलमा ए किराम ने शिरकत की।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0