किकरालवी, हनुमानगढ़, राजस्थान (10-03-2022) आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल्ड सूफी फोरम एंव ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइ
किकरालवी, हनुमानगढ़, राजस्थान (10-03-2022)
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल्ड सूफी फोरम एंव ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने हनुमानगढ़ राजस्थान के किकरालवी में अक़ीदतमन्दों के सैलाब को ख़िताब फरमाते हुए कहा कि इंसान को सबसे ज़्यादा अपना मुहासबा करने की ज़रूरत है, आज के दौर में सोशल मीडिया अफवाहों का अड्डा बना हुआ है जबकि क़ुरआन करीम में इरशाद-ए-बारी तआला है कि आपके पास कोई भी खबर पहुंचे तो उसकी तहक़ीक़ कर लिया करो लेकिन आज हम ने तहक़ीक़ करना ही छोड़ दिया है, अगर हम इसी तरह अफवाहों पर यक़ीन करते हुए आगे बढ़ाते रहे तो यक़ीनन एक दिन हम अपने समाज को बुराइयों के दलदल में धंसा देंगे, इसलिए हमको चाहिए कि क़ुरआन करीम पर अमल करते हुए किसी भी बात को आगे बढ़ाने से पहले तहक़ीक़ कर लिया करें। एक अच्छा समाज बनाने के लिए हमें अपने पड़ोसियों के साथ भलाई का रास्ता अपनाना है ।
COMMENTS